राजस्थानी फिल्म तू दीया मैं बाती का आज पोस्टर विमोचन, एम स्क्वायर प्रोडक्शन के बैनर तले होगी यह राजस्थानी फिल्म
उदयपुर झीलों की नगरी स्थित अशोका पैलेस में राजस्थानी फिल्मों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एम स्क्वायर प्रोडक्शन के बैनर तले उदयपुर से प्रो्डयूस होने वाली पहली राजस्थानी फिल्म तू दीया मैं बाती का आज पोस्टर विमोचन किया गया। फिल्म शीघ्र ही फ्लोर पर आयेगी।
इस अवसर पर राजस्थानी फिल्मों के निर्माता निर्देशक विपिन तिवारी ने आयोजित प्रेसवार्ता में विपिन तिवारी ने बताया कि राजस्थानी फिल्मों की नई फिल्म प्रोत्साहन नीति की श्रृंखला में महिला सशक्तिकरण जैसे संवेदनशील विषय पर फिल्म तू दीया मैं बाती फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें अन्नदाता किसान और देश की सरहद पर रक्षा करने वाले फौजी की कहानी में रिश्तों की गांठ को खूबसूरती को इस नई फिल्म में पिरोया जायेगा। फिल्म की यू.एस.पी.इसकी कहानी होगी।
निर्माता मुकेश माधवानी ने जानकारी देते हुए कहा कि फिल्म का निर्माण एम स्क्वायर प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म पारिवारिक रिश्तों और मूल्यों के लिए संघर्ष, बॉर्डर पर देश की रक्षा कर रहे हैं सैनिकों की मनोदशा और अन्नदाता किसान की समस्याओं से रूबरू कराएगी।