जी-20 द्वितीय सस्टेनेबल वित्तीय कार्यसमूह की बैठक, पुख्ता व्यवस्थाएं करने के निर्देश

उदयपुर में मार्च में प्रस्तावित जी-20 द्वितीय सस्टेनेबल वित्तीय कार्यसमूह की बैठक की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ताराचंद मीणा ने शनिवार को एक विशेष बैठक ली। अधिकारियों से अब तक की तैयारियों की समीक्षा करते हुए पुख्ता व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ओल्ड वॉल सिटी क्षेत्र में विभिन्न व्यवस्थाओं, सफाई, सड़कों और स्मार्ट सिटी के अधूरे कामाें सहित विषयों पर चर्चा करते हुए पुराने शहर के सौंदर्य पर ध्यान देने की जरूरत बताई। कलेक्टर ने पर्यटन विभागीय अधिकारियों काे जयसमंद काे प्रमोट करने के निर्देश दिए। इस दाैरान एडीएम प्रभा गौतम, एएसपी चंद्रशील ठाकुर, नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत, स्मार्ट सिटी सीईओ प्रदीप सांगावत, पीडब्ल्यूडी एसई अशोक शर्मा सहित अधिकारी मौजूद रहे।