जी-20 को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है, विदेश मंत्रालय के कई अधिकारी उदयपुर पहुंचे
उदयपुर में भारत की अध्यक्षता में होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।सम्मेलन में आने वाले 20 देशों के शेरपा सहित 150 प्रतिनिधियों के लिए व्यवस्था की जा रही है। चार दिवसीय आयोजन में जहां-जहां भी विदेशी ठहरेंगे या गतिविधियां होगी वहां का लगातार दौरा कर जायजा लिया जा रहा है।शेरपा सोमवार को अमिताभ कांत सहित विदेश मंत्रालय के कई अधिकारी उदयपुर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। शिखा सक्सेना पर्यटन विभाग उप निदेशक ने बताया कि साढ़े 12 बजे शेरपा अमिताभ कांत के अलावा जॉइंट सेकेटरी जी-20 नागराज नायडू कानूर, सिक्यूरिटी जॉइंट सेकेटरी भावना सक्सेना एवं अंडर सेकेटरी जी-20 असीम अनवर और अनुज स्वरूप आदि प्लाइट से उदयपुर पहुंचे। ताज फतह प्रकाश, दरबार हॉल, माणक चौक, ताज लेक पैलेस, लीला पैलेस, जगमंदिर सभी जगहों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का जायजा लिया। पर्यटन विभाग की उप निर्देशक शिखा सक्सेना ने बताया कि सम्मेलन के जरिए मेवाड़ और राजस्थान की संस्कृति, कला और उत्सवों से भी विदेशी मेहमानों को रूबरू करवाया जाएगा ताकि यहां के गणगौर उत्सव और गवरी जैसी विरासतों को भी पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा की तरह हेरिटेज पहचान मिल सके।