प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उदयपुर में हुई जी-20 शेरपा मीटिंग की व्यवस्थाओं की सराहना की: प्रशासन को बधाई दी

उदयपुर में 4 से 7 दिसम्बर 2022 तक आयोजित जी-20 शेरपा सम्मेलन की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए प्रशासन को बधाई दी। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री जी ने संबंधित पहलुओं पर चर्चा की, जिसमें राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहे। उन्होंने राज्यों के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के उप-राज्यपालों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान मोदी ने उदयपुर में हुए पहले जी-20 शेरपा सम्मेलन का उदाहरण देते हुए सभी जी-20 आयोजनों के डॉक्युमेंटेशन करने के निर्देश दिए। उदयपुर प्रशासन द्वारा यहाँ की गई व्यवस्थाओं का डॉक्युमेंटेशन भी उच्च स्तर पर भेज गया है। इस दौरान भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांता ने सम्मेलन की जानकारी दी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता देश के लिए गौरव की बात है। देश की संस्कृति को वैश्विक स्तर पर दिखाने के लिए यह एक बड़ा मंच है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता पूरे देश से जुड़ी है और यह देश की क्षमता व्यक्त करने का एक अनूठा अवसर है। योजना के दौरान शेरपाओं ने राजस्थान में डिजिटल लेन-देन में सूचना प्रौद्योगिकी के बेहतरीन प्रयोग की प्रशंसा की। कॉन्फ्रेंस में गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और लेफ्टीनेंट गवर्नर मौजूद रहे।