राहत द हेल्पिंग हैंड्स संस्था एवं विश्व प्रसिद्ध राजस्थानी फोक सिंगर मामे खान द्वारा आदिवासी बच्चों को भोजन वितरित किया गया |
मामे खान ने बच्चों के साथ भी मिलाए सुर | उन्ही बच्चों में एक होनहार बच्चा जिसका नाम मोती है उसकी संगीत के सुरो को सुना व आवाज की खूब सराहना की ओर कहा की ये बच्चा एक अच्छे सिंगर के रूप में उभर के आगे आएगा और लोगो का दिल जीतेगा और में इसे आगे लाने में पूरी मदद करूंगा |
राहत द हेल्पिंग हैंड्स संस्था जया मीणा द्वारा राजस्थानी फोक सिंगर मामे खान की उपस्थिति में आदिवासी बच्चों को भोजन वितरण किया गया | साथ ही साथ सिंगर मामे खान द्वारा आदिवासी क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई शिक्षा हर फील्ड में आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया| एवं साथ ही साथ मोती नाम के बच्चे की आवाज की खूब तारीफ की | उन्होंने कहा में इसे आगे लाने के लिए हमेशा मदद के लिए तैयार रहुगा | आज देश को ऐसे युवाओं की जरूरत है | आदीवासी बच्चो को आगे लाने के लिए में हमेशा तैयार हूं जिससे वो पूरे भारत में राजस्थान के गानों से राजस्थान का नाम कर सके | मामे खान ने अपनी आवाज से देश-विदेश एवं बॉलीवुड में अपना नाम किया है |
इस संस्था की संस्थापक जया मीणा ने बताया की जिस प्रकार सिंगर मामे खान की उपस्थिति में भोजन वितरित किया उसी प्रकार हमारी संस्था 4 सालों से आदिवासी एवं गरीब बच्चों के लिए समाज सेवा के रूप में कार्य कर रही हैं | जिसमें बड़ी-बड़ी हस्तियों द्वारा इन गरीब बच्चों एवं आदिवासी बच्चों को शिक्षा एवं अन्य गतिविधि में आगे लाने के लिए कार्य कर रही है | जया मीणा ने बताया की संस्था का उद्देश्य गरीब बच्चों को शिक्षा एवं जो अन्य क्षेत्र में आगे जाना चाहते हैं उनके टैलेंट को आगे लाना है जिससे वे देश दुनिया में समाज एवं उदयपुर का नाम कर सके | संस्था द्वारा आदिवासी क्षेत्र के बच्चों को सेलिब्रिटी कलाकार एवं टीचर पॉलिटिशन द्वारा प्रोत्साहित किया जाता है | संस्था की संस्थापक जया मीणा एक समाज सेविका के रूप जानी जाती है उन्हे इसके लिए कई अवार्ड से सम्मानित किया है | इसी के साथ उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कही खिताब जीते है | उन्हें उनके कार्य के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भी सम्मानित किया गया है |