Rajasthan State Udaipur

रेल मंत्री का सिटी स्टेशन दौरा, रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों को देखा

रेल मंत्री वैष्णव सोमवार को उदयपुर पहुंचे। रेलवे स्टेशन पहुंचते ही महाराणा प्रताप की प्रतिमा के सामने उन्होंने नमन किया। उन्होंने यहां सिटी रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री ने रेलवे स्टेशन की छत से बाहर की तरफ चल रहे विकास कार्यों को देखा। साथ ही रेलवे अधिकारियों से कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि देशभर के रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का जिम्मा पीएम नरेंद्र मोदी ने उठाया है। इसी कड़ी में उदयपुर स्टेशन पर तेजी से कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर बन रहा रूफ टॉप प्लाजा देश का सबसे बड़ा रूफ प्लाजा होगा। इसके साथ ही उदयपुर अहमदाबाद के लिए ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाएं जाएंगे।रेल मंत्री ने कहा कि भाजपा राजस्थान में बेहद मजबूती के साथ काम कर रही है। इस दौरान उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, महामंत्री गजपाल सिंह,प्रमोद सामर मौजूद रहे।

उदयपुर के सिटी रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदलने के लिए करीब 354 करोड़ रुपए की लागत आएगी। स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाथद्वारा से किया था।

वर्तमान में उदयपुर सिटी स्टेशन की पुरानी स्टेशन बिल्डिंग के कुछ हिस्सों को तोडकऱ नई स्टेशन बिल्डिंग तैयार की जाएगी। सिटी स्टेशन पर कुल 86,248 वर्ग मीटर क्षेत्र को विकसित किया जाएगा जिसमें मुख्य स्टेशन बिल्डिंग 5,989 वर्ग मीटर क्षेत्र में (भूतल़+3) तथा द्वितीय प्रवेश स्टेशन बिल्डिंग 5, 824 वर्ग मीटर क्षेत्र में (भूतल+3) में विकसित की जाएगी।
मुख्य स्टेशन भवन में कार पार्किंग, आगमन-प्रस्थान के लिए अलग-अलग गेट, सुरक्षा जांच क्षेत्र, 72 मीटर चौड़ाई का कॉन्कोर्स एरिया जिसमें फुड कोर्ट, शॉपिंग कोर्ट, कैफेटेरिया, वेटिंग एरिया, प्ले एरिया का प्रावधान रखा गया है। स्टेशन पर 20 नई लिफ्ट एवं 26 नए एस्केलेटर लगाकर मौजूदा संख्या को बढ़ाया जाएगा। स्टेशन पर मौजूद दोनों फुटओवर ब्रिज को स्काई वॉक से जोड़ा जाएगा।
स्टेशन पर अनारक्षित प्रतीक्षालय, एक्जिक्यूटिव प्रतीक्षालय, खुदरा स्टालें, शौचालय, बेगेज स्कैनर तथा कोच इन्डिकेटर के साथ ही समस्त प्रकार की आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *