राजस्थान विधानसभा सत्र – भाजपा के पहले दिन ही आक्रामक तेवर

राजस्थान विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही हंगामे के चलते स्थगित हो गई। स्पीकर डॉ.सी.पी.जोशी के सदन में प्रवेश के साथ ही भाजपा विधायक जमकर नारेबाजी करने लगे। एक तय रणनीति के अनुसार कार्यवाही शुरू होने के साथ ही हंगामा शुरू कर दिया। विधायक दल की बैठक के बाद भाजपा के सभी विधायक स्पीकर डॉ.सी.पी.जोशी के कक्ष पहुंचे, जहां उन्होंने कुछ देर के लिए सांकेतिक धरना दिया। विधायकों का आरोप था कि सरकार ने सोची समझी साजिश के तहत विधानसभा सत्र का सत्रावसान नहीं किया, जिससे वे इस सत्र में प्रश्न पूछने के अधिकार से वंचित हो रहे हैं। भाजपा विधायक दल स्पीकर कक्ष में सांकेतिक धरने के बाद सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी स्पीकर डॉ.सी.पी.जोशी से मुलाक़ात करने पहुंचे। दोनों के बीच सदन शांतिपूर्ण तरीके से चलाने को लेकर बातचीत हुई। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व् विधायक डॉ सतीश पूनिया सहित तमाम विधायक मौजूद रहे।