राजस्थान रॉयल्स ने संजू-यशस्वी को 18-18 करोड़ में रिटेन किया- बटलर, चहल समेत 16 खिलाड़ी किए रिलीज
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-2025 से पहले सभी 10 टीमों ने प्लेयर्स के रिटेंशन की लिस्ट जारी कर दी है। राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 6 प्लेयर्स को रिटेन किया है। इनमें पांच कैप्ड खिलाड़ी कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर को रिटेन किया है। अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में संदीप शर्मा को रिटेन किया है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने स्टार खिलाड़ी जोस बटलर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल समेत 16 खिलाड़ियों को रिलीज किया है।
संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को 18-18 करोड़ में रिटेन किया गया है। ध्रुव जुरेल व रियान पराग को 14-14 करोड़ और शिमरोन हेटमायर को 11 करोड़ और संदीप शर्मा को 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। इन छह खिलाड़ियों पर राजस्थान रॉयल्स ने 79 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। राजस्थान रॉयल्स के पास पर्स में 120 करोड़ में से अब महज 41 करोड़ बचे हैं, जिसमें उसे मेगा ऑक्शन में अपनी पूरी टीम तैयार करनी है।
आईपीएल में हर 4 साल में एक बार मेगा ऑक्शन होता है। इससे टीमें केवल चुनिंदा खिलाड़ियों को छोड़कर सभी को रिलीज कर देती है। इसके बाद हर फ्रेंचाइजी नए सिरे से फिर से अपनी टीम तैयार करती हैं। हालांकि आईपीएल – 2025 से पहले हर फ्रेंचाइजी को अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति थी।
अपने दूसरे खिताब का इंतजार कर रही राजस्थान आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम की शुरुआत बड़ी ही धमाकेदार रही थी। तब शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का पहला ही सीजन जीत लिया था। लेकिन, साल 2008 में खिताबी जीत हासिल करने के बाद टीम दोबारा चैंपियन नहीं बन पाई है। पिछले 16 साल में सिर्फ एक ही बार राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के फाइनल तक पहुंची।
पिछले सीजन आईपीएल-2024 में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद ही शानदार रही थी। टीम के सभी खिलाड़ी शानदार परफॉर्मेंस दे रहे थे। एलिमिनेटर जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स को क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने शिकस्त दी थी। जिससे टीम का फिर से आईपीएल खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका।