Jaipur Jodhpur Kota Rajasthan State Weather

राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, बढ़ेगी सर्दी:उदयपुर, कोटा संभाग में कल से गिरेगा पानी; फतेहपुर में पारा 2.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

राजस्थान में मंगलवार से मौसम का मिजाज बदलने लगा है। देर शाम तक उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में इसका असर दिखेगा। ऐसा अरब सागर में बने लो प्रेशर सिस्टम और उत्तरी भारत में आए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हो रहा है। एक दिसंबर से इन संभाग के जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू होगा। अधिकांश शहरों में आज तापमान गिरा है, जिससे सर्दी बढ़ी है। राजस्थान में आज फतेहपुर शेखावाटी का एरिया सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक, एक दिसंबर को उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में बारिश होगी। उदयपुर संभाग के जिलों में तो भारी बारिश की आशंका है। करीब दो सप्ताह पहले 18, 19 नवंबर को उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में बारिश का दौर चला था। ठीक उसी तरह इस बार भी 1 से 3 दिसंबर तक मौसम का रुख रहेगा। लो प्रेशर सिस्टम के साथ-साथ वातावरण में नमी अच्छी है, जिसके कारण बारिश 2MM से 50MM के आसपास हो सकती है। उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में तेज बारिश की आशंका है। 4 दिसंबर से मौसम खुलने लगेगा और उसके बाद ठंड अपना तेवर दिखाएगा।

फसलों के लिए बारिश फायदेमंद
फतेहपुर एग्रीकल्चर कॉलेज के डीन प्रो. शीशराम ढाका की मानें तो कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग में गेंहू, चने की फसल खड़ी हो गई है। बारिश होना इन फसलों के लिए अच्छा है। अगर किसी कारण से अतिवृष्टि होती है तो फसलों को थोड़ा नुकसान हो सकता है। ज्यादा पानी गिरने से फसलें गलने लग जाएंगी।

1 से 6 डिग्री तक गिरा तापमान
अजमेर, सीकर, पिलानी, चूरू, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर समेत अधिकांश शहरों में सोमवार की रात न्यूनतम तापमान 1 से लेकर 6 डिग्री तक नीचे आया है। सबसे ज्यादा तापमान बीकानेर जिले में 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है। चूरू, सीकर में 3-3 डिग्री सेल्सियस और जयपुर में 2 डिग्री सेल्सियस तक तापमान नीचे गिरा है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम
चूरू 27 6
सीकर 27 6.6
हनुमानगढ़ 26.5 7.1
पिलानी (झुंझुनूं) 27.9 7.6
नागौर 28.9 9.9
बीकानेर 29.5 10.1
गंगानगर 26.4 10.5
चित्तौड़गढ़ 28.5 11.3
भीलवाड़ा 28.8 11.5
अलवर 26.8 11.8
उदयपुर 26.8 11.8
सवाई माधोपुर 28.3 11.8
जयपुर 28.2 12.6
अजमेर 28.7 13.6
कोटा 29 13.9
जैसलमेर 29.7 14.5
बाड़मेर 32 16
जोधपुर 30.5 16.4

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *