Rajasthan

राजस्थान में तेज सर्दी के लिए करना पड़ेगा इंतजार- 12 नवंबर तक कोई संभावना नहीं

राजस्थान में लोगों को तेज सर्दी के लिए अभी 12 से 15 नवंबर तक इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि अगले सप्ताह तक उत्तर भारत में कोई बड़ा वेस्टर्न डिर्स्टबेंस आने की संभावना नहीं है। इस कारण अगले एक सप्ताह तक राजस्थान में दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी।

मौसम विशेषज्ञों ने बताया 15 नवंबर बाद ही कोई बड़ा वेस्टर्न डिस्टबेंस आने की संभावना है, जिसके बाद तापमान में बड़ी गिरावट होने की उम्मीद है। तब तक राजस्थान के कुछ शहरों में सुबह-शाम पॉल्यूशन का स्तर भी ज्यादा रहने की आशंका है।

पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज हुआ, जबकि सबसे कम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस माउंट आबू में। बाड़मेर के अलावा जोधपुर में भी तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 36.4, जालौर में 36.5, फलौदी में 36.2, बीकानेर-चूरू में 35.6, चित्तौड़गढ़-सिरोही में 35 और जयपुर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

माउंट आबू में सर्दी बढ़ी

हिल स्टेशन माउंट आबू में कल सबसे ज्यादा सर्दी रही, जहां न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सिरोही में न्यूनतम तापमान 14.4, सीकर के पास फतेहपुर में 14.7, बारां में 15.9, हनुमानगढ़ में 16.4, चूरू-करौली, पिलानी और भीलवाड़ा में 16.9, अजमेर में 17.9, सीकर में 17 और चित्तौडगढ़, उदयपुर, धौलपुर में न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हुआ।

फिलहाल खराब रहेगी एयर क्वालिटी

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी से आने वाली हवाओं की स्पीड कम होने के कारण दिल्ली एनसीआर, हरियाणा के कुछ हिस्सों के अलावा राजस्थान के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में एयर क्वालिटी खराब बनी रह सकती है। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लेवल 250 से ऊपर रहने ही रहने की संभावना है।

औसत से ऊपर है तापमान

राजस्थान में इस समय सभी शहरों में दिन और रात का टेम्प्रेचर औसत से ऊपर दर्ज हो रहा है। जयपुर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 4 डिग्री, बीकानेर में 3.1, भीलवाड़ा में 2.5 और पिलानी में न्यूनतम-अधिकतम तापमान औसत से 3.2 डिग्री सेल्सियस ऊपर है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 33.8 17.9
भीलवाड़ा 33.9 16.9
वनस्थली (टोंक) 34.6 17.7
जयपुर 34 20.2
पिलानी 34.7 16.9
सीकर 32.5 17
कोटा 34.4 18.5
चित्तौड़गढ़ 35 17.8
उदयपुर 33 17.7
बाड़मेर 37.6 22.5
जैसलमेर 36.4 22.4
जोधपुर 37.1 19.8
फलौदी 36.2 25
बीकानेर 35.6 20.2
चूरू 35.6 16.9
गंगानगर 33.7 18.4
धौलपुर 33.5 17.6
बारां 33.4 15.9
डूंगरपुर 34.1 18.7
हनुमानगढ़ 31.2 16.4
जालौर 36.5 17
सिरोही 35.1 14.4
फतेहपुर 34.8 14.7
करौली 32.8 16.9
माउंट आबू 25.8 12.8

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *