अंगदान की जागरुकता को लेकर फतहसागर पाल पर दौड़े
नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन उदयपुर इकाई की ओर से रविवार सुबह 6 बजे फतहसागर झील की पाल पर आम जनता को अंगदान के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से दौड़ और वॉक का आयोजन हुआ। दौड़ में सैकड़ों डॉक्टर, नर्सिंग स्टूडेंट्स सहित आमजन ने भाग लिया। ज्यादातर प्रतिभाग अंगदान का संदेश लिखी तख्तियां लेकर दौड़ रहे थे। दौड़ के बाद आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। आयोजन के दौरान 20 लोगों ने अंगदान के आवेदन भी भरे।
कार्यक्रम में अतिथि जीबीएच ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ कीर्ति जैन ने कहा कि मृतक अंग दान के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के अलावा अंग दान के कानूनी और नैतिक पहलुओं पर निरंतर संवाद की आवश्यकता है।
पेसेफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ एमएम मंगल ने कहा कि भारत में ‘ब्रेन डेड’ या ‘मानसिक मृत’ हो चुके लोगों के परिवारजन भी अंगदान करने से बचते हैं जबकि यह निश्चित हो जाता है कि ऐसे लोगों का जीवनकाल बढ़ाना अब संभव नहीं है। यही कारण है कि इस मामले में भी अंगदान बहुत कम हो रहा है।
कार्यक्रम में एनएमओ के अध्यक्ष डॉ राहुल जैन, जिला जज बीएस पंड्या, एसीडी के डीआईजी राजेन्द्र गोयल, इनकम डिप्टी डायरेक्टर अक्षय काबरा और श्री कमल खत्री चेरिटेबल र्टस्ट के मनीष खत्री थे। कार्यक्रम में डॉ तरुण व्यास, डॉ अशोक आदित्य, डॉ नरेन्द्र देवल भी मौजूद थे। आयोजन के दौरान 20 लोगों ने अंगदान के आवेदन भी भरे।