बियोंड कार्यालय के शुभारंभ पर पहुची राष्ट्रीय महिला जागृति मंच टीम

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच उदयपुर मंच टीम की विधिक सलाहकार एवम् सदस्य नेहा बारू जी के निमंत्रण पर उनके नवीन कार्यालय बियोंड के शुभारंभ पर पहुची कोर टीमI यह भुवाणा में स्थित हैI समारोह की मुख्य अतिथि सुरभि मेनारिया धींग ने कार्यालय का उद्घाटन कियाI मंच के मूमल जोशी, नन्दिनी बक्शी, सिया मेनारिया, प्रेमलता जी, पिंकी जी, अभिषेक जी शर्मा उपस्थित रहेI समारोह के अन्तर्गत मानव की और से पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पौधा भेंट किया गया।