उदयपुर में दूसरे दिन भी कोरोना पॉजिटिव:हाल ही में पंजाब यात्रा कर लौटे 74 वर्षीय बुजुर्ग मिले पॉजिटिव, गीतांजलि अस्पताल में चल रहा इलाज
उदयपुर में दूसरे दिन मंगलवार को एक और कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आया। सांस के दिक्कत के चलते इलाज करवाने पहुंचे 74 वर्षीय बुजुर्ग को गीतांजलि अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां जांच में वो पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव आए बुजुर्ग ने कुछ दिनों पहले ही पंजाब ट्रेवल किया था। इससे पहले सोमवार को भी दो कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आए थे। हालांकि वे दोनों होम आइसोलेटेड है।
सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि पॉजिटिव आए 74 वर्षीय बुजुर्ग पानेरियों की मादडी क्षेत्र के रहने वाले है। जिन्हें जुकाम और सर्दी-जुकाम के लक्षण थे। रोगी के क्लोज कॉन्टैक्ट्स की भी सेम्पलिंग की गई हैं। हालांकि उन्हें सर्दी-जुकाम लक्षण नहीं हैं। उदयपुर में अब कोरोना के 3 एक्टिव रोगी हो गए है। जो रविवार तक एक भी नहीं थे। इससे पहले 3 नवम्बर को भी दो पॉजिटिव सामने आए थे।
खराड़ी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव के आने से पहले ही चिकित्सा विभाग की टीमें लगातार सर्वे कर रही है। खासकर ट्यूरिस्ट पॉइंट पर रेंडम सेम्पलिंग की जा रही है। मास्क का उपयोग कम करने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन नहीं होने से संक्रमण का दायरा बढ़ सकता है। उन्होंने बताया कि ट्रेवल कर लौटे को हल्के भी जुकाम या खांसी होने पर तुरंत कोविड टेस्ट करवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि यात्रा कर लौटे हुए लोगों को विशेष ऐतिहात बरतने की जरूरत है और सर्दी-जुकाम लगने तुरंत टेस्ट करवाना चाहिए।