लेकसिटी में रिकॉर्ड तोड़ टूरिस्ट आए, पिछले 14 साल का रिकॉर्ड टूटा
झीलों की नगरी की सुंदरता और यहां के हिस्टोरिकल पैलेस को देखने आने वालों की संख्या में इजाफा, कोरोना के बाद पहली बार लेकसिटी में जनवरी माह में घूमने के लिए रिकॉर्ड तोड़ टूरिस्ट आए हैं।टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से जारी आकडों बताते हैं कि इस बार जनवरी में 1.94 लाख टूरिस्ट उदयपुर घूमने आए। यह पिछले 14 साल में सबसे ज्यादा है। विदेशी टूरिस्ट की संख्या में भी इजाफा हुआ है, विशेष रूप से अमेरिका, यूके, फ्रांस और इजराइल जैसे देशों से टूरिस्ट आए हैं। मार्च में उदयपुर में बड़े फेस्टिवल होने वाले हैं जिससे बड़ी संख्या में टूरिस्ट आने की संभावना है। मेवाड़ में मनाए जाने वाला होली के खास त्योहार में खेलने के लिए ज्यादातर विदेशी मेहमान आते हैं। उदयपुर में दूसरी बार जी-20 सम्मेलन भी होने वाला है जिसमें कई देशों से राजनायिक यहां आएंगे। साथ ही मार्च के अंतिम सप्ताह में मेवाड़ फेस्टिवल भी होगा जिसमें टूरिस्ट डिपार्टमेंट की तरफ टूरिस्ट के लिए कई बड़े आयोजन होते हैं जिसमें शामिल होने के लिए टूरिस्ट आते हैं।
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि आंकड़े बता रहे हैं कि उदयपुर शहर को कितना पसंद किया जा रहा है। यहां लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है। विभाग और प्रशासन की तरफ से भी लगातार पर्यटकों की सुविधाओं के लिए विकास के काम किए जा रहे हैं।