REET लेवल 1 परीक्षा: 74 सेंटर्स पर सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक 23, 301 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड
उदयपुर में REET लेवल 1 के लिए परीक्षा का आयोजन हो रहा हैं। सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक होने वाली परीक्षा के लिए अभयर्थियों को 1 घंटे पहले तक एंट्री मिली। पहली पारी में उदयपुर में 74 सेंटर्स पर कुल 23, 301 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। इसमें सरकारी और प्राइवेट के 37-37 सेंटर्स शामिल हैं। दूसरी पारी में लेवल 2 के एग्जाम के लिए भी 37 सेंटरों पर 13680 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई हैं। परीक्षा के लिए डुंगरपुर-बांसवाड़ा समेत कई जिलों से अभ्यर्थी उदयपुर पहुंच गए थे। परीक्षा केन्द्रों के बाहर एंट्री के वक्त अभ्यर्थियों को स्वेटर, शॉल, स्टॉल और कान-नाक में पहनने की मनाही थी। भीड़ की व्यवस्थाओं को संभालने परीक्षा केन्द्रों के बाहर पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। वहीं शहर के धानमंडी इंग्लिश मीडियम स्कूल के बाहर लेट पहुंचना दो अभ्यर्थियों को भारी पड़ गया। दो अभ्यर्थी 8:30 बजे बाद सेंटर पर पहुंचे थे। इसके चलते उन्हें एंट्री नहीं मिली। उदयपुर में इंटरनेट बंद नहीं किया गया। दरअसल पिछली बार हुए पेपर लीक मामले के बाद इस बार कर्मचारी चयन बोर्ड ने गृह विभाग को पत्र लिखकर इंटरनेट बंद करने की मांग की थी लेकिन परीक्षा वाले जिलों में से सिर्फ भरतपुर में 2 दिन 24 घंटे के लिए नोटबंदी की गई है।