“प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ” मुहीम की शुरुआत

राज्य मंत्री प्रो मंजू बाघमार द्वारा “प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ” मुहीम की शुरुआत, सुखाड़िया विश्वविद्यालय के फैशन टेक्नोलॉजी विभाग, राजस्थान स्टेट पोल्युशन कंट्रोल बोर्ड, राहड़ा फाउंडेशन और पिम्स हॉस्पिटल के साझा प्रयासों से प्रथम चरण में दस हज़ार कपड़े के बैग्स बनाये गए।
महिला सशक्तिकरण, महिला स्वास्थ्य और पर्यावरण सुरक्षा की जिम्मेदारी के प्रति जागरूकता अभियान से जुड़ी कई महिलाए।
उदयपुर। रोज़गार और कौशल को सुलभ बनाने के लिए फैशन टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा चलाये गए निशुल्क फैशन डिजाइनिंग कोर्स के अंतर्गत रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को दस हजार बैग्स बनाने का वर्क आर्डर प्राप्त हुआ। विभाग प्रभारी डॉ. डॉली मोगरा ने बताया कि “कमाओ और सीखो” के उदेश्य को ध्यान में रखते हुए रोजगार प्रदान करने के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया। रेखा पुरोहित के निर्देशन में 10000
बैग्स के प्रथम आर्डर को पूर्ण करवाते हुए छात्राओं को रोज़गार प्रदान किया गया: राहड़ा फाउंडेशन की निदेशक अर्चना सिंह चारण ने इस कार्य में निरंतर सहयोग देते हुए राजस्थान स्टेट पोल्युशन कंट्रोल बोर्ड और पिम्स हॉस्पिटल के सामूहिक प्रयास द्वारा छात्राओं को रोज़गार दिलवाया। विभाग की पूर्व छात्रा पायल नलवाया को पावर लिफ्टिंग टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान की गयी।
प्रो मंजू बाघमार, राज्य मंत्री – राजस्थान सरकार (सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग) ने 10000 बैग्स के प्रथम आर्डर को जनमानस को किया समर्पित।
प्रो मंजू बाघमार, राज्य मंत्री ने इस मुहीम को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए हरसंभव मदद पहुंचाने की पहल की, मंत्री महोदया से प्रेरित होकर कॉमर्स महाविद्यालय के बाहर खेल खेलते हुए गवरी कलाकारों को बैग्स वितरित किये गए।
शिक्षा और कौशल ही नयी शिक्षा नीति का आधार : सुखाड़िया विश्वविध्यालय की कुलपति सुनीता मिश्रा ने कहा कि नई शिक्षा नीति में आये परिवर्तन का मूल उद्देश्य ही विधार्थियों को कौशल प्रदान करना है।
शतायु हेल्थ प्लान का वितरण : पिम्स हॉस्पिटल के निदेशक आशीष अग्रवाल, शीतल अग्रवालकी ओर से विभाग की छात्रों के सुस्वास्थ्य के लिए शतायु हेल्थ प्लान की वार्षिक मेम्बरशिप प्रदान की गयी जिससे महिलायें अपना और अपने परिवार का बेहतर ध्यान रख पाएगी । पिम्स हॉस्पिटल के देवेंद्र जी, कोमल दशोरा द्वारा शतायु हेल्थ प्लान के फायदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
प्लास्टिक से स्वयं और पृथ्वी को बचाओं की शपथ दिलाई : राजस्थान स्टेट पोल्युशन कंट्रोल बोर्ड के रीजनल ऑफिसर शरद सक्सेना ने प्लास्टिक को जीवनचर्या से हटाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी प्रदान की। एस एस ओ, के बी पालीवाल, जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर डॉ उदित सोनी ने प्रतिभागियों को प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की शपथ दिलवाई। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि वे अपने आस पास के लोगों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करें, और पर्यावरण की रक्षा करने में तत्पर रहे।
कार्यक्रम में गायनेकोलॉजिस्ट डॉ अल्का अग्रवाल ने प्रतिभागियों को स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की बात कही जिससे वे अपने काम और कौशल को ज्यादा अच्छे से कर पाएगी। नियमित स्वास्थ्य की देखभाल से जीवन में सुंदरता और कार्य कुशलता में निपुणता आती है। कार्यक्रम का संचालन डॉ मिनाक्षी गर्ग ने किया, सरला अग्रवाल, जूली शर्मा, कविता आशिया ने छात्राओं द्वारा लैब में बैग्स तैयार होने के पुरे प्रोसेस में फैब्रिक फोल्डिंग,कटाई, प्रिंटिंग, स्टिचिंग और फिनिशिंग के कार्यों का अवलोकन किया।