ज़िंदगी और मौत से जूझ रहे 5 कुत्ते के बच्चों को रेस्क्यू कर शेल्टर होम भेजा

उरदयपु शहर में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन जानवरों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। उन्हीं में से एक कर्मठ कार्यकर्ता है चांदनी सोनी। चांदनी ने अपना संपूर्ण जीवन इन जानवरों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है तथा उनके रिसक्यू एवं फूड के लिए वे निरंतर कार्य कर रही हैं। उदयपुर शहर के स्ट्रीट डॉग्स के गले में जो रेडियम पट्टी आप देखते है वे चांदनी सोनी की ही देन हैं। चांदनी एक निजी संस्था भी चलाती है जो जीव जंतुओं के रखरखाव के लिए निरंतर कार्य करती है। आज बी.टी.वी. के एक प्रवक्ता ने चांदनी को फोन कर कर सूचना दी कुछ कुत्ते के बच्चे जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं जिस पर अति शीघ्र उन्हें रेस्क्यू किया गया तथा शेल्टर होम भेज दिया गया। जीवन जीने का अधिकार सभी को है इसी के साथ हमारी अपील है कि इनके साथ मानवीय बर्ताव करें। जहां कही बीमार ,भूखे तथा दुर्घटनाग्रस्त पशु दिखे तुरंत ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी से संपर्क करें। इसी के साथ सभी अपने घर से दो रोटी गाय एवं दो रोटी कुत्ते के नाम की अवश्य निकालें तथा उन्हें खिलाएं।