रेजिडेंट डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन,काली पट्टी बांधकर मरीजों का इलाज
उदयपुर 6/10/22 रेजिडेंट यूनियन का विरोध प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहेगा। आउटडोर के समय दो घंटे काली पट्टी बांधकर मरीजों का इलाज। यह सांकेतिक विरोध प्रदर्शन सरकार से रेजिडेंट की मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा। यूनियन का विरोध इस बात पर है कि राज्य के करीब 5 हजार से अधिक एमबीबीएस डॉक्टर्स चिकित्सा अधिकारी की भर्ती निकालने और पद संख्या बढ़ाने के लिए आंदोलनरत है, दूसरी तरफ सरकार उनकी मांगों को दरकिनार करते हुए उनकी योग्यता और संसाधनों की उपलब्धता के विपरीत उन पदों पर काम करवाना चाह रही है। विज्ञप्ति जारी होने के बाद भी प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में बिना पारदर्शिता के अभ्यर्थियों को एसआर पदों पर नियुक्त किया जा रहा है। इसी कारण मजबूरन विरोध का रास्ता अपनाया है। यूनियन की मांग हैं कि रेजिडेंट डॉक्टर्स के प्रतिनिधियों को कमेटी में शामिल किया जाए।