Games

रोहित और राहुल की जोड़ी का डेब्यू कनेक्शन:रोहित शर्मा ने राहुल की कप्तानी में 14 साल पहले डेब्यू किया था, आज उन्हीं की कप्तानी में द्रविड़ का कोचिंग डेब्यू

टी-20 टीम के नए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 14 साल पहले द्रविड़ की कप्तानी में डेब्यू किया था। आज रोहित की कप्तानी में द्रविड़ कोचिंग में डेब्यू कर रहे हैं।

दरअसल 2007 में आयरलैंड के खिलाफ राहुल द्रविड़ की कप्तानी में ही रोहित ने वनडे में डेब्यू किया था। वहीं आज से जयपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज के शुरु हो रहा पहला मैच द्रविड़ का बतौर कोच पहला मैच है। जबकि रोहित शर्मा भी विराट कोहली के वर्ल्ड कप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार टीम की कप्तानी कर रहे हैं। विराट के हटने के बाद उन्हें टी-20 के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। मैच से एक दिन पहले मंगलवार को रोहित और द्रविड़ ने पत्रकारों से बातचीत की।

रोहित ने इस अवसर पर वनडे में डेब्यू के पल को याद किया। उन्होंने कहा 2007 में आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले राहुल द्रविड़ मेरे पास आए और कहा मुझसे कहा कि मैं वो मैच खेल रहा हूं। मेरे लिए तो वह सपना सच होने जैसा था।

हालांकि, उससे पहले बेंगलुरु में लगे भारतीय कैंप में मुझे द्रविड़ बात करने का मौका मिला। बात बहुत कम की थी और मैं काफी नर्वस था। भारतीय कप्‍तान ने कहा कि मैं अपनी उम्र के लोगों से ही ज्‍यादा बात नहीं कर पाता था तो बाकी लोगों से ज्यादा बात तो छोड़ ही दें।

द्रविड़ ने रोहित की तारीफ की
द्रविड़ ने इस दौरान रोहित शर्मा की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि समय जल्द बीत जाता है। वास्तव में रोहित को आयरलैंड दौरे के पहले से जानता हूं, जब हम मद्रास में चैलेंजर ट्रॉफी खेल रहे थे। हम सभी जानते थे रोहित काफी स्पेशल होने जा रहा है। हम बस देख सकते थे कि वह एक बहुत ही खास प्रतिभा थी। इतने सालों बाद मैं उनके साथ काम करूंगा, जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था।

IPL में रोहित की कप्तानी की तारीफ
द्रविड़ ने कहा कि मुंबई इंडियंस के लिए एक कप्तान के रूप में उनकी सफलता भी अभूतपूर्व रही है और वह उस विरासत को आगे ले जाने में सक्षम रहे हैं। यह स्पष्ट रूप से पता है कि मुंबई, क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट की विरासत को संभालना आसान नहीं है। और उन्होंने इसे बेहतरीन तरीके से संभाला है और ऐसा होते हुए देखना बहुत अच्छा है।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *