राजस्थान सीकर के अली के फैन हुए सारेगामापा जज
सारेगामापा लिटिल चैंप्स में अपनी गायिकी से राजस्थान सीकर के अली ने जजेस शंकर महादेवन, अनु मलिक और नीति मोहन को चौंकाया। अली सीकर के दूजोद गांव के रहने वाले है। 12 साल के अली 6th क्लास में पढ़ता है और छोटे-छोटे बच्चों को सिगिंग सिखाते है।सारेगामापा लिटिल चैंप्स के ऑडिशन का टीवी से पता चला, जयपुर में पहला ऑडिशन हुआ। देशभर के करीब 63 स्टूडेंट सिलेक्ट किए गए,मेरा नाम सिलेक्ट हुआ। उसके बाद मुंबई में ऑडिशन हुआ। जिसके तीनों राउंड को क्लियर किया। शो के तीनों जज शंकर महादेवन, नीति मोहन और अनू मलिक को उनकी गायकी पसंद आई। अली ने बताया कि पहले राउंड में ही टॉप – 12 के लिए सिलेक्ट हुआ था। हालांकि, टॉप – 12 के बाद शो से बाहर हो गया, लेकिन जजेस को उनकी गायिकी पसंद आई थी। अली को शो में वाइल्ड कार्ड से एंट्री की भी संभावना है। अली का कहना है कि वे डेली कम से कम पांच घंटे रियाज जरूर करते हैं। अली के पिता इकबाल खान मां खुशबू ने बताया कि गर्व होता है जब बच्चे उनके बेटे को ‘ अली साहब ‘ कहते है।











