मंत्री बनने के बाद पहली बार उदयपुर आए मालवीया:मेवाड़ में सिंचाई सिस्टम मजबूत करने की बात कही, बोले : गुजरात जा रहा राजस्थान का पानी रोकना मेरी प्राथमिकता

कैबिनेट मंत्री बनाए गए मेवाड़ कांग्रेस के कद्दावर नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीया मंत्री बनने के बाद पहली बाद उदयपुर पहुंचे। मालवीया डबोक एयरपोर्ट से बांसवाड़ा के लिए निकल गए। इस दौरान मालवीया ने जल संसाधन मंत्री होने के नाते मेवाड़ और प्रदेश में सिंचाई सिस्टम को दुरुस्त करने की बात कही। मालवीया ने कहा कि माही डैम के बाद मेवाड़ रिजन में पानी के लिए कोई खास काम नहीं हुआ है। ऐसे में प्रयास करेंगे कि मेवाड़ को इस क्षेत्र में मजबूत विकास देखने को मिले।
मालवीया ने कहा कि उदयपुर और कोटा डिविजन में काफी पानी है, यहां बड़े डैम, छोटे डैम और बिजली उत्पादन किया जा सकता है और कैनाल सिस्टम हो सकता है। माही डैम और जाखम की कैनाल और देवास के काम को मैंने प्राथमिकता में लिया है। दो साल के अंदर लोगों को लगना चाहिए कि जल संसाधन मंत्री इस संभाग को मिला है तो संभाग में और प्रदेश में क्या हुआ। राजस्थान के अन्य हिस्सों में कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट हुए, मगर हमारे इस क्षेत्र में माही डैम के बाद ऐसा कोई प्रोजेक्ट नहीं आया है। हम कोशिश करेंगे कि माही बांध, जाखम बांध को ठीक करें। कैनाल सिस्टम को ठीक करें। जो पानी गुजरात जा रहा, व्यर्थ हो रहा, उसे रोकें। जगह-जगह तालाब और एनिकट बनाएं।
हर पार्टी अपना-अपना काम कर रही है। उपचुनाव में दो सीटें हम जीते हैं। राजस्थान में 8 सीटों पर अबतक उपचुनाव हुए हैं, उनमें से 6 हम जीते हैं। देश के परिपेक्ष्य में भी भाजपा का ग्राफ गिरा है। इसलिए यहां राजस्थान में दो साल पहले मैदान में कूद गए, मगर वो पहले एक तो हो जाएं।
कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर मालवीया ने कहा कि भाजपा का हमेशा झूठ बोलने का काम है। अभी तीन कृषि कानून वापस लेने पड़े। प्रधानमंत्री को माफी मांगनी पड़ी। उनके घर में कलह है वो बात नहीं कर रहे। मंत्रिमंडल आलाकमान ने बेहद सोच-समझकर बनाया है। संतुलित कैबिनेट बना है। इससे 2023 में हमारी सरकार वापस आएगी।