एक्शन में उदयपुर पुलिस:कोटड़ा में ठेकेदार पर हमला करने वाले सलमान-शाहरुख गिरफ्तार, युवक की चाकू मारकर हत्या करने वाला आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में
उदयपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दो दिन पहले रंजिश के चलते कोटड़ा में ठेकेदार के घर पर हमला करने के दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोटड़ा में बुधवार को ठेकेदार भंवरलाल लौहार के यहां आकर कई लोगों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी। साथ ही कई चीजों को नुकसान पहुंचाया। मारपीट और पत्थरबाजी भी की गई। ऐसे में भंवरलाल लौहार ने आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसपर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गुजरात के साबरकांठा के आरोपी दोनों भाई सलमान और शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है।
किशोर की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
इधर दीपावली के दिन कोल्यारी में युवक की हत्या करने के आरोपी को फलासिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपराधी कई दिनों से फरार था। ऐसे में पुलिस ने उसके मकान पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी दीपक पिता चुन्नीलाल को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया। मामले में एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया गया। बता दें कि दीपावली के दिन अपने पिता की गाड़ी लेने गए हिमांशु पर चाकू से हमला कर दिया गया था। इसके बाद हिमांशु के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उसे ईलाज के लिए अस्पताल ले गए। झाड़ोल के अस्पताल में ईलाज के दौरान हिमांशु ने दम तोड़ दिया।