ब्लैक 27 में हुआ मिस्टर एंड मिस कॉर्पोरेट का दूसरा ऑडिशन

उदयपुर. झीलों की नगरी में एक नेशनल लेवल का कॉर्पोरेट रैंप वॉक एक्सपो होने जा रहा है। जिसका ग्रैंड फिनाले दिसंबर महीने में होगा। अभी मॉडल के ऑडिशन हो रहे हैं। पहला ऑडिशन 8 अक्टूबर और दूसरा ऑडिशन 24 अक्टूबर को ब्लैक 27 में हुआ। उदयपुर ही नहीं बल्कि जयपुर, भीलवाड़ा, जोधपुर, राजसमंद, कोटा, डूंगरपुर आदि सभी जगह से कैंडीडेट्स ऑडिशन देने पहुंच रहे हैं। उदयपुर में इस तरह का कॉरपोरेट इवेंट पहली बार होने जा रहा है। इसको लेकर सभी मॉडल्स में खासा उत्साह बना हुआ है। ऑडिशन के जजमेंट पैनल में आशीष हरकावत, राजेश शर्मा, सूर्य प्रकाश सुहालका एवं नितिन दशोरा ने सभी कैंडिडेट्स को उनके रैंप वॉक, उनके लुक्स, उनकी कॉस्ट्यूम, उनके एक्टिंग आदि पर परखा। इस मौके पर मिस्टर मिस कॉर्पोरेट शो की शो स्टॉपर आनंदित शाक्य (विनर ऑफ़ स्वैग ऑफ उदयपुर सीजन-3) भी मौजूद रही। सभी कैंडिडेट्स ने निर्णायकों को अपनी वॉक तथा एक्टिंग का हुनर दिखाया। इस शो के ऑर्गेनाइजर गरिमा माथुर ने सभी कैंडिडेट्स को अच्छा परफॉर्मेंस देने के साथ-साथ अपने टैलेंट को ग्रूम करने के तरीके बताएं। उन्होंने यह भी बताया कि इस इवेंट का अगला ऑडिशन नवंबर माह में होगा। ऑडिशन के दौरान इंडिया फैशन से मिस्टर शानू खान भी मौजूद रहे।