उदयपुर में रद्दी गोदाम में लगी आग:गोदाम से धुआं उठता देख स्थानीय लोगो ने फायर ब्रिगेड को किया फोन, डेढ़ घंटे तक 5 गाड़ियों ने की मशक्कत

उदयपुर के सुखेर इलाके में एक गोदाम में आग लग गई। रविवार सुबह देखते ही देखते आग ने अपना भीषण रूप धारण कर लिया और वहां पड़ी कागज-रद्दी में आग फैल गई। आसपास के पूरे इलाके में धुएं का गुब्बार फैल गया। सूचना पर पहुंची नगर निगम की 5 दमकल गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
सीएफओ राकेश व्यास ने बताया कि अरबन स्क्ववायर मॉल के पीछे एक गोदाम अचानक धुआं उठता देखकर स्थानीय लोगो ने फायर ब्रिगेड को सूचना मिली। इसके बाद गोदाम मालिक भी मौके पर पहुंचे और आग को काबू में करने का प्रयास किया। बढ़ती आग के बाद एक के बाद एक मौके पर 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची।
इस दौरान बड़ी तादाद में आस-पास के फैक्ट्रियों के मजदूर भी मौके पर जमा हो गए। कागज और गत्तों का यह गोदाम था, जहां टीन शेड के नीचे बड़ी मात्रा में माल भरा था। प्राथमिक तौर पर शाॅर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है। आग से करीब 2 लाख रूपए कीमत की रद्दी जलकर राख हो गई।