किंग खान को सपोर्ट:एड-टेक कंपनी BYJU’S के विवाद के बीच शाहरुख के सपोर्ट में आए सेलेब्स, अली फजल ने लिखा,- हमें शिक्षा की आवश्यकता नहीं है
आर्यन खान ड्रग्स केस में की गिरफ्तारी के बाद इंडस्ट्री के कई एक्ट्रर्स शाहरुख खान के सपोर्ट में खड़े हुए हैं। इस केस के बाद शाहरुख की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर भी इसका बहुत असर पड़ रहा है। हाल ही में लर्निंग ऐप BYJU’S ने अभी उनके सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी है। एड-टेक कंपनी के इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर बॉलीवुड और टीवी के एक्टर्स ने कंपनी को खूब खरी खोटी सुनाई की है। शाहरुख के सपोर्ट में अली फजल, अंजना सुखानी और नकुल मेहता सहित कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
शाहरुख के सपोर्ट में सेलेब्स ने किए पोस्ट
टीवी एक्टर नकुल मेहता ने पोस्ट में सटायर करते हुए लिखा, उन्हें सेवारत मंत्री से रिप्लेस किया जा रहा है, जिनके बेटे को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है! क्लास, बायजूस।
अंजना ने अपने पोस्ट में लिखा, “डियर ब्रांड्स शाहरुख की लोकप्रियता, रीच और चार्म को कोई रिप्लेस नही कर सकता है, किंग खान जो वैल्यू लाते हैं, वह इस ट्रैजडी से बहुत ऊपर है जिसका वह इस समय सामना कर रहे हैं। उनके फैन्स के प्यार की शक्ति को कम मत समझो, और उनके फैन्स दुनिया भर में और उसके बाहर भी हैं।”