New Delhi State

शाहरुख खान- आर्यन के जन्म पर गौरी की मौत का डर था, सुहाना को गाली देने वाले को पीटने पहुंचे

5 मार्च 2007 की बात है। शाहरुख खान एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तभी उनके पास कॉल आया, जिसमें कहा गया मन्नत के बाहर कुछ लोग उनके खिलाफ प्रदर्शन कर पत्थर फेंक रहे हैं। 6 साल की बेटी सुहाना खान रो रही हैं और बेटा आर्यन डरा हुआ है। पत्नी गौरी घर में नहीं हैं, और बहन की तबीयत खराब है।

ये सुनते ही शाहरुख शूटिंग छोड़कर घर की तरफ रवाना हुए। पुलिस को इत्तला दी जा चुकी थी, जिससे शाहरुख के पहुंचने से पहले ही प्रदर्शनकारियों पर काबू कर लिया गया था।

इस इंसिडेंट के ठीक बाद शाहरुख ने मिड डे को दिए इंटरव्यू में कहा, मैं पुलिस के आने से पहले आ जाता, तो मैंने अपनी बेटी को रुलाने वाले उन सभी लोगों को रुला दिया होता। ये एक पठान का वादा है, मैंने उन्हें बख्शा नहीं होता, मैं एक पठान हूं।

इस इंसिटेंड के कुछ साल बीते ही थे कि 2012 में शाहरुख खान की वानखेड़े स्टेडियम से मारपीट की तस्वीर सामने आईं। हर किसी का सवाल था कि जिस शख्स के लिए पूरी इंडस्ट्री ये कहती है कि उन्हें गुस्सा नहीं आता, आखिर वो मारपीट कैसे कर सकते थे। वजह थी उनकी बेटी सुहाना खान। स्टेडियम के सिक्योरिटी गार्ड ने उनकी बेटी के साथ बदसलूकी की, जिसकी खबर मिलते ही शाहरुख ने आपा खो दिया।

शाहरुख अपने परिवार पर जान छिड़कते हैं। यही वजह है कि रिपोर्ट्स थीं कि जब आर्यन की ड्रग केस में गिरफ्तारी हुई तो अपने स्टारडम की परवाह किए बिना शाहरुख ने जोनल ऑफिसर के आगे बेटे कि रिहाई के लिए गिड़गिड़ाना शुरू कर दिया। हालांकि, एक समय ऐसा भी रहा, जब शाहरुख खुद को अच्छा बाप नहीं मानते थे।

आज बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के 59वें जन्मदिन पर पढ़िए फैमिली मैन शाहरुख के कुछ अनसुने किस्से-

बेटे आर्यन के जन्म के बाद सताने लगा था पत्नी गौरी की मौत का डर साल 1998 में रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा था कि उन्हें डर था कि आर्यन को जन्म देते हुए गौरी खान मर जाएंगी। इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, मैंने अपने पेरेंट्स को अस्पताल में खोया था, इसलिए मुझे अस्पताल जाना पसंद नहीं है। गौरी कमजोर थी, लेकिन मैंने उसे कभी बीमार नहीं देखा था। जब मैंने आर्यन की डिलीवरी के समय गौरी को अस्पताल में देखा तो डॉक्टर्स ने उनमें ट्यूब और बाकी चीजें लगा रखी थीं। वो बेसुध थी और बहुत ठंडी पड़ चुकी थी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *