New Delhi State

59वें जन्मदिन पर ग्रैंड पार्टी होस्ट करेंगे शाहरुख- गेस्ट लिस्ट में शामिल 250 सेलेब्स

2 नवंबर को शाहरुख खान अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। सुनने में आया है कि किंग खान के इस बर्थडे को बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाएगा।

खान परिवार से जुड़े करीबी सूत्रों की मानें तो इस साल शाहरुख मन्नत में ग्रैंड पार्टी होस्ट करेंगे। पार्टी में परिवार के करीबी और दोस्तों को मिलाकर करीब 250 लोगों को इन्वाइट किया जाएगा।

इस गेस्ट लिस्ट में आमिर खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, सैफ अली खान, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, एटली और फराह खान से लेकर करण जौहर तक के नाम शामिल हैं।

पार्टी में शाहरुख और गौरी के फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स भी शामिल होंगे। सूत्रों की मानें ताे इस मौके पर शाहरुख अपनी फैमिली और पत्नी गौरी की मां के साथ इंटीमेट डिनर करेंगे।

इस पार्टी के अलावा शाहरुख अपने 59वें जन्मदिन पर एक बड़ी अनाउंसमेंट भी कर सकते हैं। चर्चा है कि वे बेटी सुहाना के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ से जुड़ी कुछ डिटेल्स शेयर करेंगे।

शाहरुख के बच्चे आर्यन खान और सुहाना फिलहाल वर्क कमिटमेंट्स के चलते दुबई में हैं। वे दीवाली और पापा शाहरुख की बर्थडे पार्टी के लिए मुंबई लौटेंगे।

वर्कफ्रंट पर शाहरुख की इस साल न कोई फिल्म रिलीज हुई है और ना ही होगी। फिलहाल वे बेटे आर्यन के डायरेक्टोरियल डेब्यू और बेटी सुहाना की अपकमिंग फिल्म पर फोकस कर रहे हैं।

इससे पहले साल 2023 शाहरुख के लिए बेहद लकी साबित हुआ था। बैक टु बैक फ्लॉप देने के बाद उन्होंने पिछले साल ‘पठान’ और फिर ‘जवान’ जैसी हिट फिल्में दी थीं।

साल के अंत में एक्टर ‘डंकी’ में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस किया था।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *