श्री श्री श्री 1008 ठाकुर जी श्री लड्डू गोपाल जी की भव्य शोभायात्रा महा आरती और विराट भजन संध्या के साथ संपन्न

उदयपुर। शिवसेना राजस्थान उदयपुर जिले की ओर से नृसिंहपुरा मीठाराम जी मन्दिर राव जी का हाटा से श्री श्री श्री 1008 ठाकुर जी श्री लड्डू गोपाल जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें नीलकण्ठ व्यायामशाला के पहलवानों द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन व गणगौर घाट पर भव्य नाव महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमे वृन्दावन से पधारे सन्यासी मयंक दास वैष्णव, मीठाराम मन्दिर महन्त हर्षिता दास जी, किशोर जायसवाल व शिवसेना के उपराज्य प्रमुख रविराज सोनी जिला प्रमुख तेज प्रकाश ओदिच्य द्वारा महा आरती की गई एवं भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें भजन गायक अन्नत लोहार की ओर गणपति वन्दना, प्रभु प्रजापति द्वारा “जो राम को लाये हैं हम उनको लेकर आयेंगे”, नरेश जी प्रजापत की ओर से “फुलडा ले आ माली का ,मिलोगे मोहन जगन्नाथ आयो सहित” जोरदार प्रस्तुतियों के बीच भजनों की बाहर करते हुए भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। एंकर नितिन दशोरा ने समा बाधें रखा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार के पुरोधा श्री के.के.गुप्ता ,चावण्ड महाराणा प्रताप स्मारक समिति के अध्यक्ष भगवती लाल आमेठा , मीनाक्षी प्रॉपर्टी के शान्तिलाल जी वेलावत, राष्ट्रीय महाकाल सेना के जिला अध्यक्ष हिमांशु बंसल की उपस्थिति सहित सेकड़ों की संख्या में भक्तों ने कार्यक्रम मे भाग लिया ।