Rajasthan State Travel Udaipur

स्मार्ट आउटलुक फोर द स्मार्ट सिटी ऑफ लेक – इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरह उदयपुर के सिटी रेलवे स्टेशन को विकसित किया जाएगा

उदयपुर के सिटी रेलवे स्टेशन को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरह विकसित किया जाएगा। स्टेशन को डिजाइन-बिल्ड फाइनेंस ऑपरेट ट्रांसफर मॉडल पर तैयार किया जाएगा। लेकसिटी में टूरिस्ट के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने इसके री-डवेलप करने का प्लान बनाया है।, जिसका टाइटल स्मार्ट आउटलुक फोर द स्मार्ट सिटी ऑफ लेक है। रेल मंत्रालय ने इसका डिजाइन जारी कर दिया है। उदयपुर सिटी स्टेशन उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर डिवीजन के अंतर्गत आता है जिसमें रोज लगभग 16 हजार यात्री सफर करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, मुबंई के सीएसएमटी स्टेशन और अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के री-डवेलपमेंट को मंजूरी दी थी। उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन एरिया मैनेजर बद्रीप्रसाद ने बताया कि रेलवे स्टेशन के री-डवेलपमेंट के लिए रेल मंत्रालय ने बजट आवंटित कर दिया है,कम्पनी को भी निर्माण के लिए ठेका दे दिया है। दीपावली बाद काम शुरू हो जाएगा। उदयपुर अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है, जिसकी स्थापत्य शैली और विरासत की झलक री-डवेलप रेलवे स्टेशन की इमारतों पर देखने को मिलेगी। रेलवे स्टेशन में बेहतर तकनीक का वेटिंग रूम, मल्टी मॉडल एक्सेस, डॉप-ऑफ और बेहतर पार्किंग की सुविधा होंगी। आने-जाने के लिए अलग-अलग गेट , दिव्यांगों के लिए लिफ्ट व रैम्प होगी। सुविधाएं बढ़ने के साथ ही रेलवे स्टेशन पूरी तरह सुरक्षित भी होगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *