महाशिवरात्री पर होंगे विशेष इंतजाम: महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं

भगवान महाकाल के दरबार में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिर में इस वर्ष महाशिवरात्रि पर 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इसके चलते मंदिर परिसर में स्थित नवग्रह मंदिर के समीप पाथ-वे बनाकर श्रद्धालुओं को कॉरिडोर से लाकर दर्शन कराने पर विचार किया जा रहा है। महाशिवरात्रि पर्व 18 फरवरी को मनाया जाएगा। इसके पहले 9फरवरी से मंदिर में शिव नवरात्रि पर्व की शुरुआत होगी। चूंकि भगवान शिव से जुड़ा पर्व होने के कारण श्रद्धालुओं की सर्वाधिक संख्या रहने की संभावना है, इसे लेकर मंदिर में तैयारी शुरू कर दी गई हैं ।
महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इस बार दो किलोमीटर लंबी लाइन लगने की संभावना है। इसे देखते हुए कारपेट बिछाए जाएंगे,इन व्यवस्थाओं को लेकर अभी से निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
महाशिवरात्रि पर्व पर विशेष दर्शन व्यवस्था भी बंद रहेगी। सभी श्रद्धालुओं को आम श्रद्धालुओं की तरह दर्शन करना होगा। वर्तमान समय में विषय दर्शन व्यवस्था के चलते ₹250 की रसीद कटवा कर वीआईपी गेट से अंदर प्रवेश मिल जाता है। मंदिर समिति ने निर्णय लिया है कि महाशिवरात्रि पर्व पर विशेष दर्शन व्यवस्था भी बंद रहेगी। श्रद्धालुओं को इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि वे विषय दर्शन व्यवस्था के भरोसे ना रहें। इसके अलावा महाशिवरात्रि पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं से यह भी अपील की जा रही है कि वे कीमती सामान और अन्य गैर जरूरी सामान लेकर मंदिर न पहुंचें।