फतहसागर झील में स्पीड बोट्स बंद, झीलों के संरक्षण को लेकर अहम निर्णय

लेकसिटी में जिलों के संरक्षण को लेकर कलेक्टर ताराचंद मीणा ने मंगलवार को जिला झील संरक्षण एवं विकास समिति की बैठक ली। कलेक्टर ने बताया की स्पीड बोट से झील में विचरण करने वाले जलीय जीवो व पक्षियों को बड़ा नुकसान हो रहा है। सबसे अहम निर्णय फतेहसागर झील में स्पीड बोट्स को बंद करने का हुआ, अगली टेंडर में स्पीड बोट्स को अनुमति नहीं दी जाएगी। जेटियों को दिवाली वाले छोर पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए ताकि फतेहसागर पर जाम की स्थिति से निजात मिल सके। कलेक्टर ने कहा कि फतेहसागर, पिछोला और उदयसागर झील नोटिफाइड है, कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग को सभी जलाशयों के सर्वे करते हुए झील की पात्रता निर्धारित करने के लिए अधीक्षण अभियंता को जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शहर के गोवर्धन सागर, बड़ी तालाब, पुरोहितों का तालाब, एकलिंग जी तालाब सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जलाशयों को पर्यटन के हिसाब से विकसित करने के निर्देश दिए।