महावीर नवयुवक मंडल सुंदरवास द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज
6 जनवरी2024, महावीर नवयुवक मंडल सुंदरवास की टीम द्वारा चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 5 जनवरी2024 को महावीर स्वाध्याय भवन सुंदरवास में किया गया।
कार्यक्रम संयोजक विनय जैन, और जितेंद्र बडाल्मियां और कोषाध्यक्ष संदीप घरबाड़ा, महावीर वया, विवेक मेहता, कुलदीप पीतलिया, पारस खुर्दिया, महिला मंडल से अनुपमा जारौली, आभा जैन, सुनीता जैन, सीमा खमेसरा, महावीर नवयुवक मंडल की टीम और कई लोगों का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से विशेष सहयोग और तैयारी के साथ क्रिकेट, बैडमिंटन, चैस, कैरम, लुडो के गेम्स का खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नवयुवक मंडल के सदस्यों के साथ महिला मंडल और बच्चों सहीत कुल मिलाकर 295 लोगों ने प्रतिभागियों के रूप में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में महावीर नवयुवक मंडल के ऊर्जावान अध्यक्ष प्रवीण नाहर ने सभी का स्वागत उद्बोधन कर कार्यक्रम की जानकारी दी।
मुख्य संयोजक विनय जैन ने खेलकूद प्रतियोगिता की पूरी भूमिका के बारे में बताते हुए चार दिनों की पूरी रूपरेखा सभी के समक्ष प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजमल लोढ़ा ने आह्वान किया कि नवयुवक मंडल बहुत ही अच्छी प्रतियोगिता कराने जा रही है इसको इन चार दिनों के अलावा भी आगे बढ़ाया जाए, इसमें राज्य स्तरीय नहीं राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय लेवल तक के अवसर मौजूद है इस मंच के जरिए आप इसका लाभ उठा सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि महावीर स्वाध्याय मंडल के अध्यक्ष विनोद पोखरणा ने नवयुवक मंडल को बहुत-बहुत बधाई देते कहा कि ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित होते रहना चाहिए ताकि संगठन को मजबूती मिल सके।
महावीर स्वाध्याय मंडल के मंत्री अनिल कोठारी ने कहा की युवा वर्ग शक्ति और जोश के साथ बहुत ही अच्छे ढंग से यह कार्यक्रम आयोजित किया, और आध्यात्मिक क्षेत्र में भी आगे बढ़े और लोगों को धर्म क्षेत्र में भी प्रेरित करें।
आदर्श महिला मंडल अध्यक्षा मंजू गांग और शांतिलाल खुर्दिया ने नवयुवक मंडल के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के साथ नवयुवक मंडल के सभी सदस्यों, बच्चों और महिला मंडल के साथ फीता काटकर इस खेल को प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
मंच संचालन करते हुए महावीर नवयुवक मंडल के मंत्री भूपेश खमेसरा ने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए इस तरह के सफल आयोजन की जरूरत महसूस करते हुए अध्यक्ष महोदय प्रवीण नाहर द्वारा ऐसी रूपरेखा रखी गयी और उसी के साथ आध्यात्मिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने और जोड़ने हेतु सभी के लिए एक विशेष वीडियो क्लिप का आयोजन आने वाली 12 जनवरी को आयड जैन मंदिर में समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम के साथ किया जायेगा, ताकि आने वाले कई नये मेंबर और सभी प्रतिभागियों का खेलकूद प्रतियोगिता के साथ आध्यात्मिक विकास भी किया जा सके।
अंत में मंत्री भूपेश खमेसरा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए इस खेल को प्रतियोगिता में सभी को विजय के लक्ष्य के साथ में आपसी सदभाव को ध्यान रखने का आह्वान करते हुए मंगल कामना प्रेषित की।