शिक्षक दिवस पर उदयपुर के तीन शिक्षकों को राज्य स्तरीय सम्मान

शिक्षक दिवस पर गुरुवार को शिक्षा विभाग की ओर से जयपुर में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह हुआ। जिसमें उदयपुर के तीन शिक्षकों का सम्मान किया गया। इसमें सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय कालारोही के शारीरिक शिक्षक किशन सोनी, सरकारी प्राथमिक स्कूल चवाड़वास के शिक्षक चेतन देवासी और सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय डाकन कोटड़ा के शिक्षक गणेशलाल कलाल का सम्मान हुआ। उन्हें ये सम्मान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और शिक्षा मंत्री मदन दिलाव ने प्रदान किया। तीनों को पुरस्कार स्वरूप 51-51 हजार रुपए प्रदान किए।
शारीरिक शिक्षक किशन सोनी जूड़ो और कुश्ती खेल में कई नेशनल और स्टेट लेवल के मैडलिस्ट तैयार किए। कई छात्रों को पढ़ाई और खेल में आर्थिक मदद की। तो कई आदिवासी छात्रों की मदद करते हुए उन्हें खेल छात्रावास में प्रवेश दिलाया। इनके छात्र मुकेश मीणा ने स्कूल नेशनल जूडो अंडर-14 में रजत और अंडर-19 में स्वर्ण पदक प्राप्त कर छोटे से गांव पीपलिया का नाम रोशन किया। श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर वर्ष 2017 में मुकेश का चयन केन्द्र सरकार की खेल इंडिया योजना में नडियाद स्थित संस्थान के लिए हुआ। इसके अलावा छात्र मुकेश मीणा, तुलसा गमेती, शोभा, पिंटू, बदली, इंद्रा, पूनमचंद, पारकी, भावना व डालचंद जैसे कई मैडलिस्ट खिलाड़ी तैयार किए।