Uncategorized

एक्ट्रेस का दर्द:नकली पैर के चलते एयरपोर्ट पर हर बार रोके जाने से दुखी हुईं सुधा चंद्रन, नरेंद्र मोदी से की अपील

एक्ट्रेस सुधा चंद्रन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपना दुख जाहिर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में खुलासा किया कि जब भी वह एयरपोर्ट जाती हैं तो उन्हें अपने आर्टिफिशल लिंब (कृत्रिम अंग) को निकालकर चेकिंग करवाने के लिए कहा जाता है। सुधा ने वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस व्यवस्था को बदलने की गुहार लगाई है।

सुधा वीडियो में कहती हैं, ‘गुड ईवनिंग, यह एक बहुत ही पर्सनल चीज है जो मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बताना चाहती हूं। यह मेरी केंद्र और राज्य सरकारों से अपील है। मेरा नाम सुधा चंद्रन है। मैं एक अभिनेत्री और प्रोफेशनल डांसर हूं। मैंने आर्टिफिशियल लिंब के साथ डांस करके इतिहास रचा और कई बार अपने देश को गौरवान्वित किया है। लेकिन जब भी मैं प्रोफेशनल विजिट्स पर जाती हूं तो मुझे हर बार एयरपोर्ट पर रोक लिया जाता है। जब मैं सिक्यॉरिटी और सीआईएसएफ अफसरों से रिक्वेस्ट करती हूं कि प्लीज मेरे आर्टिफिशल लिंब के लिए ईटीडी (एक्सप्लोसिव ट्रेस डिटेक्टर) टेस्ट कर दीजिए, तो भी वो नहीं मानते और मुझे मेरा आर्टिफिशल लिंब उतारकर दिखाने के लिए कहते हैं। मोदी जी क्या यह इंसानियत है? क्या एक महिला दूसरी महिला को इसी तरह इज्जत देती है? मोदी जी मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि आप सीनियर सिटीजन को कोई कार्ड दें ताकि वो कह सकें कि वो सीनियर सिटीजन हैं।’

वीडियो को शेयर करते हुए सुधा ने लिखा, ‘बहुत आहत हूं, हर बार इस तरह की ग्रिलिंग से बहुत दुख होता है, उम्मीद करती हूं कि मेरा मैसेज सेंट्रल गवर्नमेंट अथॉरिटी तक पहुंचे और वो जल्द से जल्द कोई एक्शन लें।’

17 साल की उम्र में काटना पड़ा था पैर

17 साल की उम्र में हुए एक हादसे में सुधा का पैर काटना पड़ गया था। जिसके बाद उनका डांसिंग करियर खतरे में पड़ गया, लेकिन उन्होंने नकली पैर से तैयारी कर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में पहचान कायम की। उनके इसी जज्बे पर फिर फिल्म बनी।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *