उदयपुर ऑडिशन में सुपर जोधाणा टैलेंट हंट सीजन 4 के राउंड सम्पन्न
19 मई 2025 । राजवीर फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले आयोजित सुपर जोधाणा टैलेंट हंट सीजन 4 शो में डांसिंग सिंगिंग माॅडलिंग काॅम्पीटिशन का आडिशन एक्सप्लोजन डांस स्कूल में आयोजित किया गया। इस शो के निर्देशक राजवीर सिंह मौंगस ने बताया की इस में बहुत से प्रतिभागियों ने भाग लिया , अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया और जजमेंट कोरियोग्राफर दिनेश जावा व वैभव पुरोहित व गजेंद्र राणा और राजवीर सिंह मौंगस ने प्रतिभागियों को परखा । मैनेजमेंट ललित राव द्वारा किया गया और जो सिलेक्टेड चयनित प्रतिभागी दूसरे एलीमिनेशल राउंड में अपनी परफॉर्मेंस देंगें ।











