“स्वैग ऑफ उदयपुर सीजन 2 के राजसमंद ऑडिशन में मची धूम ‘नेहा शर्मा’ बनी ‘स्वैग ऑफ राजसमंद’

“उदयपुर के बंधन ग्रुप द्वारा राजसमंद में ‘स्वैग ऑफ उदयपुर’ सीजन 2 कंसर्ट का ऑडिशन किया गया| इसी के साथ स्वैग ऑफ राजसमंद का टाइटल भी दिया गया ,यह इस कंसर्ट का दूसरा ऑडिशन,था|पहला ऑडिशन उदयपुर में हुआ था |जिसमें 90 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया था, और आज के, इस ऑडिशन में 80 प्रतिभागी रहे |इसी के साथ कंपनी डायरेक्टर गरिमा माथुर ने बताया इस कंपटीशन को राजसमंद की मीनल डांस स्टूडियो पर करवाया गया एवं इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि श्री आशीष जी हरकावत एवं डॉ रचना तेलंग रहे| इसके अलावा श्री हिमालय सोनी, सुरेश जी भट्ट ,गौतम पालीवाल एवं कांग्रेस यूथ अध्यक्ष अनिल जी पालीवाल अतिथि के रूप में मौजूद थे| इस कार्यक्रम का जजमेंट नृत्य में मीनल बाबेल, गायन में प्रीति बड़ौला, मॉडलिंग में भारती महतारीया ने किया| इसी के साथ एंकर लक्ष्य गोस्वामी एवं एंकर यश ने प्रोग्राम में समा बांधा|
इसी के इस प्रोग्राम में ‘स्वैग ऑफ राजसमंद’ का टाइटल नेहा शर्मा के नाम रहा और डांस में प्रथम पुरस्कार सिद्धि ओझा एवं सिंगिंग में प्रथम पुरस्कार संयुक्त रुप से निखिल धवला एवं हिरल बडोला ने जीता|