स्वैग ऑफ उदयपुर सीजन 3 का हुआ आगाज, रितिका जैन और प्रीशा भाटी ने जीता स्वैग ऑफ नाथद्वारा का खिताब, व्यवसायियों को मिला राइजिंग ब्रांड्स ऑफ नाथद्वारा
विगत कुछ दिनों से नाथद्वारा में चर्चा का विषय बना हुआ स्टेज कोंपीटीशन स्वैग ऑफ नाथद्वारा 2 अप्रैल को मिराज मेरिडियन मॉल में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम एन.बी.एस. प्राइवेट लिमिटेड, एन. एल. फाउंडेशन एवं मिराज मेरिडियन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। एन.बी.एस. एवं एन.एल.फाउंडेशन की डायरेक्टर गरिमा माथुर ने बताया कि उनकी कंपनी ने ऐसी प्रतिभाएं जिनको अक्सर मंच नहीं मिल पाता है, उन्हें मंच देने के उद्देश्य से सन 2018-19 में इस कार्यक्रम की शुरुआत करी थी और आज इसका तीसरा सीजन चल रहा है। इसमें नाथद्वारा के पश्चात 9 अप्रैल को राजसमंद के कृष्णा आशीष कंपलेक्स में अगला कार्यक्रम होगा। इसमें हर प्रतिभा को एक मंच प्रदान किया जाता है जिस पर वह अपनी प्रतिभा को दिखा सकें और उसी के आधार पर विजेताओं का चयन किया जाता है। यह कार्यक्रम दो चरणों में होता है पहला इंट्रोडक्शन राउंड और दूसरा टैलेंट राउंड। डांस के जज खुशी वैष्णव, वासु राठौड़, जुनैद खान एवं रिदम पवार, सिंगिंग के जज सूर्य प्रकाश सुहालका एवं राहुल शर्मा मॉडलिंग के जज सोना कुटियाना एवं कबीर खान के अनुसार नाथद्वारा में सीनियर कैटेगरी में रितिका जैन और जूनियर कैटेगरी में प्रीशा भाटी ने स्वैग ऑफ नाथद्वारा जीता साथ ही मानवेश गहलोत एवं कनन गुर्जर ने मिस्टर एवं मिस नाथद्वारा का खिताब जीता। वही इश्मीत गुर्जर और रुद्राक्षी असोपा ने जूनियर मिस्टर एंड मिस का खिताब जीता और रजत वैष्णव ने डांस में एवं दशरथ जोशी ने सिंगिंग में सीनियर कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया वहीं जूनियर में ध्रुवांशी जोशी एवं माधव सनाढ्य डांस एवं सिंगिंग में प्रथम रहे। इसी के साथ टुडे न्यूज़ बंधन टीवी भारत एवं दैनिक नवज्योति के संयुक्त तत्वाधान में नाथद्वारा के उभरते हुए व्यवसायियों के लिए राइजिंग ब्रांड्स ऑफ नाथद्वारा कैटेगरी में अवार्ड दिए गए जिनमें न्यू राईज पब्लिक स्कूल, अभेद्य डर्माकेयर, श्री वर्धमान ट्रेडिंग कंपनी एवं मिराज मेरिडियन मॉल को सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी प्रदान कर राइजिंग ब्रांड्स ऑफ नाथद्वारा के अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही उन्हें राइजिंग ब्रांड्स ऑफ उदयपुर के लिए नॉमिनेट किया गया जिसका वितरण समारोह 29 मई के दिन उदयपुर में किया जाएगा। वासु राठौड़ एवं काव्या हरकावत स्वैग ऑफ उदयपुर सीजन 3 के ब्रांड एंबेसडर एवं सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर वहां पर मौजूद थे। लायंस क्लब से वल्लभा नाथद्वारा के अध्यक्ष लायन डॉक्टर बी. एल.जाट, लायन शुभम तापड़िया, लायन इंद्रजीत सिंह चौहान, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कोमल पालीवाल, प्रभात से अशोक जी पालीवाल, भारतीय पत्रकार संघ से स्वतंत्र पत्रकार अमित जी दशोरा, टुडे न्यूज़ से प्रमोद जी गोड एवं टीम टुडे न्यूज़, ग्रीन रॉयल रिसोर्ट से आशीष जी हरकावत, मिराज मेरिडियन मॉल से सुरेंद्र सिंह जी, स्टेचू ऑफ़ ऑफ़ बिलीफ से राकेश जी, दैनिक नवज्योति से चिराग जी माहेश्वरी अतिथि एवं मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। बंधन टी.वी.भारत एवं टुडे न्यूज ने बतौर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर एवं दैनिक नवज्योति ने प्रिंट मीडिया पार्टनर इस कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाई। एस.एम.बी.जी.कॉलेज के प्रेसिडेंट सुनील जी, वाइस प्रेसिडेंट मितवा चौहान एवं टीम ने कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन एंकर ऋतिक प्रजापत द्वारा किया गया। उदयपुर द सोशल डायरी से गौरव सुथार एवं लेकसिटी डेकोरेशन से सैफ खान ने अपनी फोटोग्राफी एवं मैनेजमेंट से सभी का दिल जीत लिया।