शिक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा: जिले में 25 व 26 को होगी रीट परीक्षा, 43 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से होने वाली शिक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा जिले में 25 व 26 फरवरी को होगी। दो-दो पारियों में करीब 43 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। कर्मचारी चयन बोड की और से परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके है। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। इसके चलते परीक्षार्थी को डेढ़ घंटे पहले केन्द्र पर पहुंचना होगा। ये परीक्षा 25 फरवरी से एक मार्च तक होगी। एडीएम एवं परीक्षा समन्वयक शिवचरण मीणा ने बताया कि 25 फरवरी को सुबह की पारी में लेवल प्रथम की परीक्षा होगी, जबकि इस दिन दूसरी पारी व 26 फरवरी को होने वाली दोनों पारियों में सैकंड लेवल की परीक्षा होगी। इस बार शिक्षक भर्ती परीक्षा पूरे 33 जिलो के बजाय चिन्हित 11 जिलो में ही होगी। यात्रीभार को देखते हुए बसों का संचालन किया जाएगा। 11 जिलों में ही परीक्षा केंद्र इस बार आयोग की ओर से जयपुर, जोधपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, बीकानेर, टोंक, भरतपुर, अलवर, श्रीगंगानगर और उदयपुर जिले में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
पहली पारी सुबह साढ़े 9 से 12 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पारी 3 से साढ़े 5 बजे तक होगी। 25 फरवरी हो पहली पारी में 24 केन्द्रों पर 8703 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जबकि दूसरी पारी में 20 केन्द्रों पर 7729 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार 26 फरवरी को पहली पारी में 31 केन्द्रों पर 11779 व दूसरी पारी में 8880 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर 1500 वीक्षकों की डयूटी लगाई जाएगी।