टीम बी.टी.वी. पहुंची संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह
उदयपुर । शनिवार 1 मार्च 2025, बंधन टीवी की टीम से नितिन दशोरा, राहुल बैरवा और मोनीष खान सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजिरी देने पहुंची। दरगाह में हाजरी दी अकीदत की चादर और फूल पेश किये देश में अमन चैन की दुआ की। सैयद शाहआलम शाह ने उनको दर्शन करवाये दस्तारबंदी की तबर्रुक भेंट किया।
अजमेर शरीफ़ या दरगाह अजमेर शरीफ़ भारत के राजस्थान राज्य के अजमेर नगर में स्थित है। अजमेर शरीफ़ दरगाह का निर्माण उस समय हुआ जब मुस्लिम शासक इल्तुतमिश ने इस क्षेत्र पर शासन किया था। जिसे बाद में मुग़ल सम्राट हुमायूं के शासनकाल में पूरा किया गया। दरगाह का यह स्थल, धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण बन गया, और आज यह हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लिए श्रद्धा का केंद्र है।