2 किलो नकली चांदी बेचने की फिराक में थे आरोपी:सौदा तय होने के दौरान लगी भनक तो भागने की कोशिश, पुलिस की स्पेशल टीम ने 4 बदमाशों को दबोचा
उदयपुर की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने शनिवार देर रात को कार्रवाई को अंजाम देते हुए चार ठगों को दबोचा। आरोपी नकली चांदी को बेचने की फिराक में थे। टीम ने खरीददार बनकर आरोपियों के ठिकाने पहुंची और सौदा किया। इस दौरान भनक लगने पर बदमाशों ने भागने की भी पूरी कोशिश की। हालांकि पुलिस की मुस्तैदी आरोपी पकड़े गए। उनके कब्जे 2 किलो 700 ग्राम नकली चांदी भी जब्त की गई है।
डीएसटी प्रभारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि टीम के कांस्टेबल प्रहलाद पाटीदार को सिटी रेलवे स्टेशन के सामने एक कच्ची बच्ची में एक व्यक्ति द्वारा बेहद कम दामों में चांदी पर उपलब्ध करवाने की सूचना मिली। इस टीम ने इस इलाके में पहुंचकर आरोपी से बात की। आरोपी 25 हजार प्रति किलो में चांदी के जेवर देने को राजी हो गया। यही नहीं प्रकाश ने अपने साथी सोनू,राजेश और विष्णु वाघरी के पास भी चांदी होने की बात कही। इसके बाद एक एक सभी आरोपी चांदी लेकर आए और उसे कम दामों पर बेचने पर तैयार हो गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी पुरानी बाप-दादाओं की चांदी होने का बोलकर धोखाधड़ी करते हुए पॉलिश की हुई नकली चांदी के जेवर लेकर सौदा कर रहे थे।