पितलिया की जमानत याचिका पर सुनवाई आज:बड़ीसादड़ी पालिका चैयरमैन ने बिल पास करने के एवज में मांगी थी 50 फीसदी रिश्वत, एसीबी में गिरफ्तारी के बाद भेजा गया था जेल
ठेकेदार से विकास कार्यों के बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांगने के मामले में बड़ी सादड़ी नगरपालिका के गिरफ्तार चेयरमैन निर्मल पिपलिया की जमानत याचिका पर बुधवार को उदयपुर कोर्ट में सुनवाई होगी। पितलिया को एसीबी टीम ने दो दिन पहले गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। मंगलवार को पिपलिया के वकील की ओर से लगाई गई जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी है।
दरअसल उदयपुर एसीबी टीम ने 25 मई को पितलिया के साले कुश शर्मा को 2 लाख रुपए की रिश्वत के साथ ट्रेप किया था। साले और बहनोई ने 3 लाख 92 हजार के एक बिल को पास करने के लिए ठेकेदार से 2 लाख की रिश्वत मांगी थी। पितलिया और उनके साले ने ठेकेदार से कुल राशि का 50 फ़ीसदी रिश्वत राशि के रूप में माँगी थी।
परिवादी विष्णु शर्मा ने 19 मई को एसीबी ब्यूरो में शिकायत देते हुए बताया कि उनके बेटे की फर्म ने 2020-21 में बोहेड़ा रोड से कुवैत पैलेस तक सड़क डामरीकरण और नाली का निर्माण कार्य किया था। इसके बाद रिश्वत के रूप में उनके बेटे ने खाली चेक नगर पालिका चेयरमैन निर्मल पिपलिया को दिया। बाद में पितलिया का साला कुश बैंक में राशि निकलवाने के लिए उसी चेक को लेकर पहुंचा, तभी टीम ने उसे ट्रैप कर लिया।