Uncategorized

फिल्म आटा साटा कल ओटीटी प्लेटफार्म एवं थिएटर पर रीलीज होगी

फिल्म आटा साटा कल 23 सितम्बर को ओ टी टी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी | एवं उसके बाद राजस्थान के कही थिएटर पर भी रिलीज होगी इस फ़िल्म में विशा पाराशर की मुख्य भुमिका है, विशा पाराशर ने इसमै गांव की एक लड़की का किरदार निभाया है जो की गलत के खिलाफ खडी होती है | ज़िसमे विशा का किरदार गलत के खिलाफ खड़ी होकर उससे जीतती है | ये फिल्म राजस्थान की एक कुप्रथा आटा साटा पर आधारित है | ये फिल्म अंतरा डिजिटल मीडिया के बैनर तले बनी है |

इस फिल्म के प्रोडूसर मनमोहन सिंह कसाना, लेखक चरण सिंह पथिक, सह लेखन उमा, डायरेक्टर निशांत भारद्वाज, डी ओ पी सिनेमो सनी, आर्टिस्ट मैनेज्ड इवेंटवाले ग्रुप एवं मुख्य आर्टिस्ट लीड रोल में विशा पाराशर के साथ राजबीर गुर्जर बस्सी, अन्नू चौधरी और श्रवण सागर ने निभाया है इसके साथ ही फ़िल्म मे थिएटर के मँझे हुए कलाकार इलियास खान, सिंकन्दर जी, विनोद भट्ट, दीपक गुप्ता, राजन जी, स्वर्गीय आनंद गंगवार जी, श्याम सुन्दर जी, विकास अदिति ने अपनी भूमिका निभाई है माँ की भूमिका मे हेमलता जी और अंजलि जी नजर आएगी | असिस्टेंट डायरेक्टर संजना और कमलेश रहे | लाइन प्रोडूसर हरकेश रुपपुरा, मेकअप ममता अग्रवाल व अंजना शर्मा का है | फ़िल्म जयपुर और इसके आस पास के क्षेत्र लालसोट मे शूट की गयी है | राजस्थानी फ़िल्म होने के साथ साथ फ़िल्म की भाषा मे ब्रज और करौली भरतपुर बोली का टच है |

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *