कॉमेडी के किंग राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे

गजोधर भैया के नाम से पर्दे पर मशहूर राजू श्रीवास्तव का बुधवार सुबह दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया। वह अपनी कॉमेडी और अभिनय से सभी को खूब हंसाते थे। राजू श्रीवास्तव दिल की बीमारी से पीड़ित थे और 10 साल में तीन बार एंजियोप्लास्टी करा चुके थे । 10 अगस्त को वर्कआउट के दौरान राजू श्रीवास्तव बेहोश होकर गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था । एंजियोप्लास्टी के बाद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और उन्हें लगातार लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था । कुछ दिन पहले राजू श्रीवास्तव हाथ-पैर में मूवमेंट देखा गया था, लेकिन अंत में वह जिंदगी की जंग हार गए। परिवार में उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव, बेटी अंतरा और बेटा आयुष्मान है। इसके अलावा राजू के बडे़ भाई सीपी श्रीवास्तव, छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव, भतीजे मयंक और मृदुल श्रीवास्तव हैं।