उदयपुर के पूर्व-राजपरिवार के सदस्य महेंद्रसिंह की अंतिम यात्रा शुरू-सीएम भजनलाल, मदन राठौड़ समेत कई नेता पहुंचे
उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और पूर्व सांसद महेंद्र सिंह मेवाड़ (83) का रविवार को निधन हो गया। उदयपुर स्थित उनके निवास समोर बाग पैलेस से सोमवार सुबह 11 बजे उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई। यह जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, भड़भूजा घाटी, देहली गेट होते हुए आयड़ स्थित महासतिया पहुंचेगी, जहां पर उनका अंतिम संस्कार होगा।
इससे पहले, सुबह 8 से 11 बजे तक महेंद्र सिंह मेवाड़ की पार्थिव देह समोर बाग पैलेस में अंतिम दर्शन के लिए रखी गई थी। यहां उनका पूरा परिवार मौजूद रहा। महेंद्र सिंह मेवाड़ के बेटे विश्वराज सिंह नाथद्वारा से भाजपा विधायक और बहू महिमा कुमारी राजसमंद से सांसद हैं।
सीएम भजनलाल शर्मा, बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया समेत कई राजनेताओं और ब्यूरोक्रेट्स ने महेंद्र सिंह मेवाड़ को पुष्पांजलि अर्पित की।पूर्व राजपरिवार से जुड़े अजातशत्रु सिंह शिवरती ने बताया- 28 अक्टूबर को महेंद्र सिंह मेवाड़ को ब्रेन स्ट्रोक आया था। तभी से वे अनंता हॉस्पिटल के ICU में भर्ती थे। महेंद्र सिंह मेवाड़ की पार्थिव देह 10 नवंबर की शाम को उदयपुर स्थित समोर बाग लाई गई थी।