16 साल के किशोर की हत्या का मामला:45 दिन बाद सूरत से पकड़ा गया मुख्य आरोपी, लगातार मोबाइल और सिम बदल रहा था
उदयपुर जिले के फलासिया थाना क्षेत्र के कोल्यारी में दीपावली की शाम 16 वर्षीय किशोर की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इससे पहले चार आरोपी को गिरफ्तार किया, उसके 45 दिनों बाद अब मुख्य आरोपी डूंगरसिंह भी पुलिस की पकड़ में आया है। आरोपी डूंगरसिंह बेहद शातिर है। जो रोजाना कई मोबाइल नंबर चेंज करता, ताकि कोई भी उसकी लोकेशन ट्रेस ना कर पाए।
एसपी मनोज चौधरी ने बताया कि पुलिस लंबे समय से आरोपी डूंगर सिंह को ढूंढ रही थी, लेकिन वह लगातार राजस्थान के बाद गुजरात के कई शहरों में छिपता फिर रहा था। बुधवार को उसे गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के वक्त भी बेहद शातिर इस आरोपी पुलिस को करीब 3 किलोमीटर तक फिल्मी स्टाइल में पीछा करवाया। हिमांशु शर्मा हत्याकांड का मुख्य आरोपी डूंगरसिंह ही था। डूंगरसिंह ने मृतक के चचेरे भाई से दुश्मनी के चलते ही उसे मौत के घाट उतारा था।
दरअसल, फलासिया थाना क्षेत्र के कोलियरी बाईपास पर 45 दिनों पूर्व देर शाम हिमांशु शर्मा के करीब एक दर्जन युवकों ने शराब के नशे में चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। मामले में बढ़ते हंगामे के बाद पुलिस ने दूसरे दिन ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और उसके बाद दो और आरोपियों को भी पकड़ा गया, लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था।
एसपी चौधरी ने बताया कि डूंगरसिंह सोशल मीडिया ऐप के जरिए लगातार मृतक के परिजनों को धमकियां देते हुए पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती पेश कर रहा था। पुलिस से बचने के लिए वह लगातार मोबाइल और सिम कार्ड बदल रहा था। गिरफ्तारी के वक्त भी सूरत के बॉम्बे मार्केट में आरोपी सादा वर्दी में पुलिसकर्मियों को देखकर भागने लगा। करीब 3 किलोमीटर तक भागने के बाद डूंगरसिंह को पकड़ा जा सका। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।