सीसीटीवी में दिखे 20 लाख के जेवर लूटने वाले बदमाश

शहर में शोभागपुरा के पास न्यू अशोक विहार कॉलोनी में 64 साल की वृद्धा अनीता पोरवाल को बंधक बनाकर 20 लाख के जेवर लूट मामले में बदमाश तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। हालांकि, पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं जिसमें बदमाशों के चेहरे नजर आ रहे हैं। फुटेज में तीन बदमाश भागते दिखाई दे रहे हैं। एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि लूट की वारदात करने वाले तीन आरोपी ही थे। वृद्धा ने घबराहट में 4 बता दिया था। सीसीटीवी फुटेज में भी तीन बदमाश ही दिखे हैं।
आरोपियों को पकड़ने के लिए सुखेर थाना और डीएसटी की 6 टीमें जुटी हुई हैं। थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत के नेतृत्व में टीमें उदयपुर और आसपास के शहरों में आरोपियों की तलाश कर रही है। बस व रेलवे स्टेशन पर सर्चिंग चल रही है। साथ ही संदिग्धों को थाने लाकर पूछताछ जारी है। मामले की अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि मौके से मिले सबूतों के आधार पर पुलिस जल्द ही आरोपियों तक पहुंच जाएगी।
यह था पूरा मामला मंगलवार शाम को न्यू अशोक विहार कॉलोनी में अनीता पोरवाल घर पर अकेली थीं। बेटे-बहू घूमने गए थे और पति अपनी सोप स्टोन की फैक्ट्री में गए थे। शाम 4:45 बजे 30 से 32 साल के दो बदमाश गेंद लेने के बहाने छत पर गए। कुछ देर बाद तीसरा बदमाश फिर गेंद लेने के बहाने आया। गेट के पास पहुंचने पर पानी पिलाने को कहा। इस दौरान दो बदमाश बाहर ही खड़े थे। वृद्धा पानी लेने गई तो तीसरा बदमाश अंदर आ गया और उन्हें धक्का देकर सोफे पर गिरा दिया।
मुंह को हाथ से दबाकर 3 तोले की दो सोने की चूड़ियां व कान के टॉप्स उतरवा लिए। फिर वृद्धा को कमरे में बंद कर दिया। फिर दोनों साथियों के साथ मिलकर अलमारी से 404 तोले के 3 पाटले, सोने की 2 चेनें, मंगलसूत्र समेत करीब 28 तोले के जेवर चुराकर फरार हो गए। वृद्धा ने कमरे की खिड़की से मदद मांगी। पड़ोसी ने आकर उन्हें बाहर निकाला और पुलिस को बुलाया।