Crime Rajasthan State Udaipur

मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस से 12 करोड़ का सोना और 1100000 रुपए लूट ले गए बदमाशों ने दिनदहाड़े वारदात को दिया अंजाम

सोमवार की सुबह सुंदरवास स्थित मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से पांच अज्ञात लुटेरों ने 21 करोड से अधिक का सोना एवं 11 लाख नकदी रुपए चुरा लिए। नकाबपोश लुटेरों ने इस घटना को बंदूक की नोक पर अंजाम दिया। बदमाशों ने आधे घंटे से भी कम समय में इस घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर आईजी प्रफुल्ल कुमार ,जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ,एडिशनल एसपी सिटी चंद्रशील ठाकुर ,डिप्टी शिप्रा राजावत ,भूपेंद्र सिंह सहित पुलिस का भारी जाब्ता पहुंच गया। सोमवार सुबह 9:22 पर दो बाइक पर सवार होकर पांच नकाबपोश मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस ऑफिस पहुंचे। अंदर घुसते ही इन बदमाशों ने सभी कर्मचारियों को बंदूक दिखाकर एक तरफ करते हुए बंधक बना लिया और मारपीट भी की। कर्मचारियों से सोने के विषय में पूछ कर 9:45 पर सभी बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इस लूट की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बदमाशों के जाते ही कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। एसपी विकास शर्मा ने बताया कि जिले भर में नाकाबंदी करवा दी गई है और सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। साथ ही बदमाशों की तलाश जारी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *