Crime Rajasthan State Udaipur

कपड़ों की दुकान में घुसे चोर, पहुंच गई पुलिस:चोरों के पीछे 2 किलोमीटर तक भागते रहे पुलिसकर्मी, मगर नहीं मिली सफलता

उदयपुर जिले के गींगला थाना क्षेत्र में देर रात चोरों ने सेंधमारी करते हुए दो दुकानों के ताले तोड़े। इस दौरान पुलिस की मुस्तैदी से चोरों को भागना पड़ा। पुलिसकर्मियों ने करीब दो ​किलोमीटर बदमाशों का पीछा भी किया, मगर उन्हें पकड़ा नहीं जा सका।

थानाधिकारी तेजकरण सिंह चारण ने बताया कि गींगला में प्रताप चौराहे पर देर रात चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए दो दुकानों में ताले तोड़े और अंदर प्रवेश हुए। चोर दुकानों में माल भर ही रहे थे कि थाने के एएसआई अशोक कुमार और हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार सिविल ड्रेस में गश्त करते हुए दुकानों के बाहर पहुंच गए। निगरानी कर रहे चोरों के एक साथी को भनक लग गयी जिससे एक एक करके दुकान में चोरी कर रहे चोर बाहर निकलने लगे।

दुकान खुली नजर आई तो एएसआई अशोक और हैड कांस्टेबल प्रवीण दौड़े। पुलिस को आते देख चोरों के हाथ पांव फूल गए। पुलिसकर्मियों ने करीब 2 किलोमीटर तक पीछा भी किया लेकिन चोर भागने में सफल रहे। पुलिस की मुस्तैदी से दुकानों में चोरी की वारदात होने से बच गई। करीब आधा दर्जन दुकानों के शटर को नीचे से तोड़कर अंदर घुसे। पुलिस ने मौका कार्रवाई करके मामले में जांच शुरू कर दी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *