दो दिन से बंद थी दुकान मेडिकल स्टोर में लगी आग- 3.50 लाख की दवा सहित सामान जला
उदयपुर के बंबोरा में दीवाली के दिन मेडिकल स्टोर की दुकान पर शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिससे मेडिकल स्टोर में रखी दवाईयों सहित पूरा सामान जलकर राख हो गया। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे मेडिकल संचालक अरविंद सालवी दुकान पर पहुंचे तो दुकान के अंदर जला सामान देखकर हैरान रह गए।
मेडिकल स्टोर संचालक अरविंद ने बताया- दुकान में करीब 3.50 लाख रुपए का सामान जल गया। मेडिकल दवाओं के अलावा फ्रीज, इन्वेटर, पंखे आदि सामान भी जल गया। दुकान दीपावली त्योहार के कारण दो दिन से बंद थी। संभावना है कि पीछे से शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी। जिसके बाद अंदर रखा पूरा सामान जल गया। सुबह पहुंचने के बाद उन्होंने जली हुई दवाईयों को वहां से साफ कराया।