Rajasthan State Udaipur

दीपोत्सव में लेकसिटी का बदला नजारा चौराहों से लेकर मुख्य मार्गों पर सजावट की

दीपोत्सव पर उदयपुर शहर रंगीन रोशनी से नहाया हुआ है। शहर के बाजारों से लेकर मुख्य मार्ग बहुरंगी रोशनी से जगमग है और सजावट ने वहां की खूबसूरती बढ़ा दी है। शहर के बाजारों में प्रवेश से पहले लगे गेट और वहां की गई लाईटिंग के बाद रात का नजारा ही बदल गया है।

दीपोत्सव का आगाज धनतेरस के साथ ही आज से हो गया है। शहर के प्रमुख बाजारों, पर्यटन स्थलों, चौराहा, मुख्य सड़कों से लेकर सरकारी भवन शाम बाद सजावट और रोशनी से सबको अपनी तरफ खींच रहे थे। इन स्थानों पर बहुरंगी रोशनी के लिए झूमर की आकृति, हाई लाइटर, लाइट झालर और रंगबिरंगी फर्रियों की सजावट की गई है। उदयपुर विकास प्राधिकरण के पास स्थित पुलिया पर की गई सजावट ने वहां की छठा को निराला बना दिया है।

शहर के कोर्ट चौराहा, देहलीगेट, सूरजपोल, चेतक सर्कल, यूडीए पुलिया, सहेली मार्ग, फतहसागर पाल, सुखाड़िया सर्किल, विवि मार्ग सहित तमाम सर्किलों पर स्वागत द्वार लगाए गए हैं। व्यापारियों की और से भी अपने शोरूम, प्रतिष्ठान और दुकानों के बाहर सजावट और रोशनी की गई है। नगर निगम ने अपने क्षेत्र तो उदयपुर विकास प्राधिकरण ने अपने क्षेत्रों में रोशनी और सजावट की है। शहर के हेरिटेज दरवाजों को भी सजाया गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *